Saturday, December 14, 2024
HomeSports NewsDelhi : एक साल बाद शमी कर रहे क्रिकेट में वापसी, रणजी...

Delhi : एक साल बाद शमी कर रहे क्रिकेट में वापसी, रणजी में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेंगे

Share

Delhi । वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी अब जल्द ही वह क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। शमी करीब एक साल से क्रिकेट से दूर थे। अब वह बंगाल टीम में वापसी करने जा रहे हैं।
शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर, 2023 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए इस वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। विश्‍व कप के बाद मोहम्मद शमी ने सर्जरी कराई थी और तब से ही वह रिहैब के दौर से गुजर रहे थे। अब शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वह बंगाल के अगले मैच में मध्‍यप्रदेश के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। इससे पहले मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। बीसीसीआई ने तब शमी पर कोई अपडेट भी नहीं दिया था। कैब की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल क्रिकेट के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच से शमी की क्रिकेट में वापसी हो रही है। वह बंगाल और मध्‍यप्रदेश के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। इस मैच की शुरुआत बुधवार को इंदौर में होगी। शमी मध्‍यप्रदेश के खिलाफ बंगाल गेंदबाजी अटैक की अगुआई करेंगे।
ग्रुप-सी में बंगाल टीम अभी 5वें नंबर पर है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और जीत का स्‍वाद अब तक नहीं चखा है। बंगाल के 3 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक बेनतीजा रहा। ऐसे में टीम के आठ अंक हैं। ग्रुप-सी में हरियाणा टॉप पर है। हरियाणा ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम के 19 अंक हैं।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=865&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now