Kanpur ।मिनी गोल्फ राष्ट्रीय प्रतियोगिता तमिलनाडु में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक होगी। इसके लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम का चयन कानपुर मिनी गोल्फ एसोसिएशन की ओर से किया गया। ग्रीनपार्क में सोमवार को टीम की घोषणा की एसोसिएशन की ओर से टीम की घोषणा के बाद एसडीएम ऋषि वर्मा ने प्रतियोगिता के लिए टीम को किट देने के साथ ही पदक के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गौड़ और महासचिव यजुवेंद्र सिंह यादव ने भी बच्चों बधाई दी।
चयनित टीम:-टीम कैप्टन अहम रब्बानी, सिमरन यादव, अनाया तेजपाल, अहमद, अब्यूजर, गर्वित गुप्ता, रियान फारुकी, आरची शुक्ला, फातिमा इब्राहिम, समीर अरोड़ा, विराज, सिराज, अमोस, मोहम्मद जैद, विवान, सक्षम, शौर्य, दिव्यांश, मंगलम, नैतिक गुप्ता, नयन, नित्यम, देव, युवान, अनिकेत, अचिंत, सौभाग्य तेजपाल, हमजा अहमद शामिल है। टीम कोच नेहा तेजपाल,