Kanpur । जे. एन. टी. अंडर-12 क्रिकेट कैंप का बहुप्रतीक्षित आयोजन आज से कानपुर साउथ मैदान पर शुरू हो गया। प्रदेश के उभरते क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने कैंप का पूरा कार्यक्रम घोषित किया, जिसमें खिलाड़ियों को खेल के तीनों प्रारूपों में परखने और सुधारने का लक्ष्य रखा गया है।
पहला और दूसरा दिन (24-25 दिसंबर): दो दिवसीय टेस्ट मैच- कैंप के पहले दो दिन 2-दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा।
खिलाड़ियों को लंबे प्रारूप में अपनी तकनीक और मानसिक मजबूती दिखाने का मौका मिलेगा।
तीसरा दिन (26 दिसंबर): प्रदर्शन विश्लेषण और तकनीकी सत्र होगा। इसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन का गहन विश्लेषण किया जाएगा। खेल की कमियों और अच्छाइयों पर चर्चा के साथ तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
चौथा दिन (27 दिसंबर): 35 ओवर का मैच सीमित ओवर के इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों की रणनीति और खेल कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।पांचवां दिन (28 दिसंबर): कैंप का अंतिम दिन 20-20 ओवरों के रोमांचक मैच के लिए निर्धारित है।खिलाड़ियों को छोटे फॉर्मेट में तेज और आक्रामक खेल का मौका मिलेगा।