Kanpur । साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप श्रीलंका स्थित कोलंबो के सुगाथादासा इंडोर स्टेडियम में 3 से 6 जुलाई तक होगी। इसमें शहर के विजय कुमार को कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से निर्णायक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।
विजय छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में कराटे कोच हैं और इससे पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं। इस उपलिब्ध पर कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक, डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के हेड डॉ. श्रवण कुमार यादव,सचिव प्रभाकर पांडे, आशीष कटियार,कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के सचिव संजीव जांगड़ा,संयुक्त सचिव जसपाल सिंह, कानपुर कराटे संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने
बधाई दी है।