Monday, July 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : ब्रह्मनगर चौराहे पर चूहों के कारण धंसा था डॉट नाला

Kanpur : ब्रह्मनगर चौराहे पर चूहों के कारण धंसा था डॉट नाला

पेड़ हटने के बाद चूहों के बिल आए नजर

Kanpur । ब्रह्मनगर चौराहे पर धंसे डॉट नाले की मरम्मत तीसरे दिन भी नहीं शुरू हो पायी।चौराहे पर लगे पांच पेड़ डॉट नाले की खुदाई में बाधा बने थे। बुधवार को सभी पेड़ काटकर अलग कर दिए गए।वहीं पेड़ कटने के बाद चौराहे पर चूहों के बिल भी नजर आने लगे हैं।जब नगर निगम अफसरों ने इसकी जांच की थी तो पाया था कि चूहों की वजह से डॉट नाला पूरी तरह धंस गया है।जिसकी वजह से चौराहे की स्थिति खतरनाक हो गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसके बाद से यहां पर पांच पेड़ों को हटाने का काम चल रहा है।इलाकाई लोगों का कहना है कि यहां पर रहने वाले लोग ही यहां पर खाने पीने की चीजों के साथ घर में पकड़े गए चूहे यहां पर डाल जाते थे, जिसकी वजह से चौराहे का एक हिस्सा पूरी तरह धंसक गया है।नगर निगम अफसरों का कहना है कि पेड़ों के हटने के बाद अब खुदाई कराकर जल्द से जल्द डॉट नाले की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...