Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeकानपुरKanpur : महाकुंभ के मद्देनजर निरीक्षण में बंद मिली टेनरियां
spot_imgspot_imgspot_img

Kanpur : महाकुंभ के मद्देनजर निरीक्षण में बंद मिली टेनरियां

Kanpur ।महाकुंभ पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति हेतु लागू बन्दी अवधी रोस्टर के अनुपालन में गठित 09 जिला स्तरीय टीमों द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में *कुल 108 जल प्रदूषणकारी इकाईयों के निरीक्षणों में उत्पादन कार्य ( सूखा एवं गीला) बन्द पाया गया* तथा कोई जल प्रदूषण इकाई संचालित नहीं पायी गयी।

#kanpurटीम संख्या-01 द्वारा 12 इकाईयों, टीम संख्या-02 द्वारा 15 इकाईयों, टीम संख्या-03 द्वारा 16 इकाईयों, टीम संख्या-04 द्वारा 15 इकाईयों, टीम संख्या-05 द्वारा 16 इकाईयों, टीम संख्या-06 द्वारा 12 इकाईयों, टीम संख्या-07 द्वारा 11 इकाईयों एवं टीम संख्या-08 द्वारा 11 इकाईयों का औचक निरीक्षण किया गया।
अग्रेतर जाजमऊ टेनरी उद्योगों से संबद्ध समस्त पंपिंग स्टेशनों पंपिंग स्टेशन 1,पंपिंग स्टेशन 2, पंपिंग स्टेशन 3, पंपिंग स्टेशन 4 एवम उक्त पंपिंग स्टेशनों से संबद्ध सीवेज पंपिंग स्टेशन तथा नाले यथा बुढ़िया घाट नाला, शीतलाबाजार नाला, वाजिदपुर नाला तथा 20 एमएलडी सीईटीपी की इकाईयों का संयुक्त निरीक्षण किया गया |

#kanpur

निरीक्षण में टेनरी पंपिंग स्टेशनों के सम्प वैल में एवम 20 एमएलडी सीईटीपी के इनलेट पर औद्योगिक उत्प्रवाह प्राप्त होता नहीं पाया गया। कानपुर नगर में संचालित 130 MLD एसटीपी, 43 MLD एसटीपी, 42 MLD एसटीपी सजारी, 210 MLD एसटीपी बिनगवा तथा 15 MLD एसटीपी पनका संचालित पाया गया। गंगा नदी एवं पांडु नदी से संबद्ध कुल 09 अनटैप्ड नालों में जैविक शोधन (बायोरमेडिएशन) होता पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...