Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के ऑरोग्यम पॉलीक्लीनिक में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डा० वंदना पाठक द्वारा बड़े स्तर पर नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया।
डा० वंदना पाठक ने विश्व नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत विभिन्न महिलाओं एवं उनके पतियों को नशा मुक्त करने के लिए आवश्यक जानकारियों को साझा किया एवं उन्हें नशे से उत्पन समस्याओं को बताते हुये नशा मुक्ति के मार्ग पर चलने का जोर दिया ।
अब तक लगभग चालीस लोग इस अभियान का हिस्सा बन चुके हैं जो कि सभी प्रकार के नशे की आदत को छोड़ चुके हैं। इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्या डा० वंदना पाठक ने कहा कि हम तम्बाकू छोड़ने के तरीके में एक गतिशील बदलाव देख रहे हैं और जागरूकता को बढ़ावा देने में हमारे समर्पित स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और व्यापक समुदाय के सामूहिक प्रयास से एक स्वस्थ समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं और साथ ही उन्होने कहा की यह अभियान तम्बाकू से परे है, जिसमें नशीली दवाओं, शराब और यहां तक कि स्मार्टफोन के अत्यधिक उपयोग जैसी लत को लक्षित किया गया है।
हम आशा और जवाबदेही से व्यक्तियों और समुदायों के नशा मुक्त भविष्य में विश्वास करने और उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशे से सर्वाधिक पीड़ित युवा वर्ग है जिस पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।