Kanpur ।पटेल महिला सेवा समिति के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा, काकादेव, पर लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को चावल, दाल, गुड़ तिल लड्डू आदि सामग्री के पैकेटऔर बच्चों को बिस्किट, नमकीन के पैकेट और जरूरतमंद लोगों को कपड़े, साड़ी आदि भी वितरित की गई। हिंदू संस्कृति में मकर संक्रांति का विशेष स्थान है इस दिन लोग समर्थ के अनुसार दान आदि करते हैं और घर पर भी खिचड़ी बनाकर खाते हैं। हिंदू सभ्यता में मान्यता है कि इस दिन से सूर्य उत्तरायण होकर लोगों को सुख समृद्धि आदि का वरदान देते हैं।
इस शुभ अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने खिचड़ी सामग्री वितरित की।संस्था की अध्यक्ष नामिता कटियार, मीरा कटियार, रेखा कनौजिया, अनुराधा सिंह, करुणा कटियार, नीरज कटियार, डॉ सुमन बाला, मृदुला, आशा, शीला, आर के कटियार, पुष्पा, शुभम वर्मा, कमला, अर्चना कटियार, हरी राम, तिलक चंद्र, प्रतिभा कटियार व मोहित भी उपस्थित रही।