Kanpur ।सपाइयों ने गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब के ऊपर की गई। टिपण्णी के विरोध में गृह मंत्री की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाल राम नाम सत्य है” के नारे लगाएं।
सपा हाइकमान के आह्वान पर शनिवार को बाबा साहेब पर टिप्पड़ी मामले में सपा ग्रामीण कार्यालय से प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा अर्पित यादव ने समर्थकों के साथ पुलिस को चकमा देकर गृह मंत्री की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली।
परेड चौराहे पर पुलिस से अर्थी को लेकर खींचतान हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर अर्थी को छीनकर कब्जे में लिया।अर्थी निकलने वाली में पूर्व संसद राजाराम पाल,प्रवीण सिंह बंटी यादव,जितेंद्र कटियार,अंकित सिंह,रेशु यादव आदि शामिल थे।
https://parpanch.com/kanpur-state-level-football-competition-from-29th-december/