Kanpur ।शिवाजी नगर कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शिवानीनगर स्थित पार्क में हुआ। इसमें फाइनल मैच बुधवार को शिवाजीनगर बनाम जेके स्कूल के बीच खेला गया।
इसमें शिवाजीनगर ने जेके स्कूल की टीम को शानदार मैच में 13-6 से पराजित किया। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीवी सिंह, महेंद्र मिश्रा, केके चटर्जी, कुसुम त्रिवेदी, एकता मिश्रा, सचिन, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।