Kanpur ।सहजयोरा क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच मुंबई इंडियंस और सहजयोरा लायंस के बीच तय समय पर मैच ड्रा रहा, फिर मैच का नतीजा सुपर ओवर से हुआ, जिसमें सहजयोरा लायंस ने मैच जीता। दूसरे मैच में सहजयोरा सुपर किंग्स ने ऑल स्टार चैंपियन को नौ रन से मात दी।
सहजयोरा क्रिकेट मैदान पर पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 12 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन बनाए। इसमें हर्ष ने सर्वाधिक 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सूरज पाल ने तीन, आयुष, विपिन व मोनू ने दो-दो को आउट किया। जवाब में सहजयोरा लायंस ने भी 12 ओवर में सात विकेट पर 86 रन ही बनाए और मैच ड्रा रहा। इसमें आयुष ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनीष पाल ने तीन, शिवा पाल ने दो, मन्नू ने दो को आउट किया। फिर मैच का नतीजा सुपरओवर में पहुंचा, जिसमें सहजयोरा लायंस ने 1 ओवर में एक विकेट पर 12 रन बनाए। जवाब में मुबंई इंडियंस ने 1 ओवर में सात रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच आयुष को चुना गया।
सहजयोरा क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में सहजयोरा सुपर किंग्स ने 12 ओवर में छह विकेट पर 127 रन बनाए। इसमें निशांत सेठ ने 84 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सुमित शुक्ला ने तीन, देव पांडे ने दो को आउट किया। जवाब में ऑल स्टार चैंपियन की पूरी टीम 12 ओवर में सात विकेअ पर 118 रन ही बना सकी। इसमें बी बिंदू ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में निशांत बाथम, संजय पाल व आर्यन ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच निशांत बाथम रहे।