कोपरगंज में लगे शिविर में आई 21 शिकायतें 7 का मौके पर हुआ निस्तारण
कानपुर।नए साल पर ‘‘महापौर आपके वार्ड’’ कार्यक्रम के अर्न्तगत बुधवार को महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड नं0 1 कोपरगंज में चाचा नेहरू अस्पताल के बाहर लगे शिविर में कुल 21 शिकायत आयी जिसमें 07 शिकायत का महापौर ने मौके पर ही तत्काल निस्तारण किया, बाकी 14 शिकायत के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर ने कहा कि यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।
शिविर में सुनीता ने कहा की महापौर जी रात को 2 बजे पानी की सप्लाई आती है और सुबह 4 बजे पानी चला जाता है । महापौर ने संज्ञान मे लेकर महाप्रबन्धक जलकल को तत्काल समस्या का निदान करने का आदेश दिया।अमृत लाल गुप्ता निवासी गुरूवीर हाता ने महापौर जी से पानी की लाईन जर्जर है जिसको महापौर जी ने संज्ञान में लेकर सम्बन्धित अधिकारी को मौके पर पहुचकर निरीक्षण कर अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आदेश दिया।
दिलीप कुमार निवासी बादशाही नाका ने महापौर जी से सडक पर खुले जानवर के संबन्ध बताया की क्षेत्र में जानवरो के होने से कई बडें हादसे हो जाते है इस बात को महापौर जी ने संज्ञान में लेकर पशु चिकित्सधिकारी को वहां से खुले जानवरों को उठाने का आदेश दिया ।