Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम पांच से 12 जनवरी तक सीनियर इंटर रीजन स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें 18 मंडल के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और टीम को जीत दिलाने के लिए किक का दम दिखाएंगे। इसके लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को कानपुर टीम का चयन किया गया। फुटबाल संघ के कोच और चयनकर्ता की देखरेख में संपन्न हुए ट्रायल में अंकिता पोद्दार, मेघा दुबे, मानसी, प्रिया, आराधना जायसवाल, रुचि झा, काजल राजपूत, काव्या शुक्ला, उन्नति विश्वकर्मा, यशी, स्वाति, मुस्कान मिश्रा, निकिता सिंह, दीपा यादव, समाया अख्तर और शिवानी का टीम में चयन हुआ।
वहीं, अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में हिया लांबा, रोली यादव, राज नंदिनी, प्राची श्रीवास्तव और पल्लवी पांडेय का चयन हुआ। चैंपियनशिप के लिए टीम कोच सेजल शुक्ला और मैनेजर पूर्व खिलाड़ी डीबी थापा को बनाया गया।