Saturday, December 14, 2024
HomeSports NewsKanpur: शहर में अब बैंकर्स ने भी शुरू की अपनी क्रिकेट लीग,...

Kanpur: शहर में अब बैंकर्स ने भी शुरू की अपनी क्रिकेट लीग, नाम-ऑल बैंकर क्रिकेट लीग

Share

Kanpur: शहर में इसी वर्ष बैंक में कार्य करने वाले क्रिकेट के चहेतों ने अपनी प्रोफेशनल लीग का शुभारम्भ किया है। जिसमें सभी खिलाड़ी किसी न किसी बैंक में कार्यरत है। भारी-भरकम काम के बोझ से निजात पाने के लिए इन सभी ने अपनी छुट्टियों के दिन क्रिकेट के जरिए खुद को फिट रखने के लिए इस नई पहल का आगाज किया है। आयोजन सचिव आसिफ ने बताया कि सभी बैंकों से जुड़े हमारे साथियों से मिलकर कुल छह टीमें बनायी गयी है। जो सभी आपस में दो-दो लीग मैच खेलकर नॉकआउट राउंड में क्वालीफाई करेंगी। लीग के मैच अधिकतर दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा छुट्टियों के दिन रखे गये हैं। जिसके लिए हमने पहले से ही मैदान बुक करा लिए हैं। इस हफ्ते दो मैच खेले गये जिसमें ए टीम ने कानपुर वारियर्स को 58 रनों से और कानपुर चार्जर्स ने कानपुर किंग्स को तीन विकेट से हराया।

#Kanpur:

 

एवरेस्ट मैदान पर पहले मुकाबले में ए टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट पर 275 रनों का स्कोर बनाया। टीम से प्रिंस श्रीवास्तव ने 64, अमित एनजे ने 62 रन बनाए। जवाब में वारियर्स टीम 169 रनों पर ढेर हो गई। वारियर्स से मनोज दुबे ने 64 रन बनाए। गेंदबाजी में रिषभ शुक्ला, कुलदीप सिंह और पंकज ने 2-2 विकेट लिए।

#Kanpur:

कानपुर साउथ ग्राउंड में दूसरे मैच में बीयूपीबी कानपुर किंग्स ने पाहुल कमल के 81 रनों के दम पर 25 ओवर में 9 विकेट पर 157 रनों का स्कोर बनाया। कानपुर चार्जर्स से शुभम अवस्थी औऱ प्रणव बाजपेयी ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर चार्जर्स की टीम ने 23.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत में पंकज पाण्डेय ने 51 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में पाहुल कमल ने 3 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now