Saturday, December 14, 2024
HomeSports NewsKanpur: केएसपीएल में कानपुर वोल्वोज और वी डेंटल विजयी

Kanpur: केएसपीएल में कानपुर वोल्वोज और वी डेंटल विजयी

Share

Kanpur: केएसपीएल कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कानपुर वोल्वोज ने सुविधा ट्रेवेल्स को 46 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में वी डेंटल ने महाकाल वॉरियर्स को 4 विकेट से हराया।

जेम्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर वोल्वोज ने 23.1 ओवर में 187 रन बनाए। इसमें पुष्कर ने 62 व नीरज तिवारी ने 58 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तरनजीत सिंह व धनराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में सुविधा ट्रेवेल्स की पूरी टीम 21.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। इसमें पी सिंह ने 26, मोहित व धनराज ने 20-20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में बीएसआर, राम साहू ने तीन-तीन विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच बीएसआर के नाम रहा।

दूसरे मैच में श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर महाकाल वॉरियर्स ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बनाए। इसमें अक्षय कुमार ने 34, संदीप व मानिक ने 26-26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दीपक ने पांच को आउट किया। जवाब में, वी डेंटल की टीम ने 22.1 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीता। जीत में गौरव ने 76 रन ही पारी
खेली। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दीपक के नाम रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now