Tuesday, November 18, 2025
HomeखेलKanpur : कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज सेमीफाइनल में पहुँचे  

Kanpur : कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज सेमीफाइनल में पहुँचे  

 

Kanpur । खेल विभाग और जिला कानपुर फुटबॉल संघ के तत्वावधान में मंगलवार को अंतर मंडलीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए। इसमें वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में वाराणसी ने एकतरफा मुकाबले में मेरठ को 5-0 से पराजित किया।

जीत में वाराणसी के लिए संजोग ने दो, मसूद, इंद्रदेव और पंकज ने एक-एक गोल​ किया। दूसरे मैच क्वार्टरफाइनल मैच में लखनऊ ने मुरादाबाद को 2-1 के संघर्षपूर्ण मैच में हराया, जीत में लखनऊ के लिए नमन और​नि​खिल ने एक-एक गोल किए। तीसरे क्वार्टरफाइनल मैच में प्रयागराज और बस्ती के बीच मैच पहले हाफ तक दो-एक गोल के साथ संघषपूर्ण रहा, लेकिन दूसरे हाफ मं प्रयागराज के ​​खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बस्ती की टीम को 5-2 के अंतर से पराजित किया।

जीत में प्रयागराज के लिए तौसीफ ने दो, ज्ञानेंद्र, विकल्प, सुजीत ने एक-एक गोल दागे। चौथे क्वार्टरफाइनल मैच में कानपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिर्जापुर को मैच में कहीं पर भी टिकने नहीं दिया और 5-0 से करारी ​​शिखस्त दी। कानपुर के लिए जीत में प्रथम सिंह ने दो, विहान खन्ना, अ​भिषेक थापा, धीरज सिंह ने एक-एक गोल किया। सेमीफाइनल मैच पांच नवंबर को खेले जाएंगे, पहला सेमीफाइनल मैच सुबह दस बजे वाराणसी और प्रयागराज के बीच खेला जाएगा।

जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर ढाई बजे से कानपुर बनाम लखनऊ के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने दी। इस मौके पर प्रशांत सिंह, पान सिंह, डीबी थापा, मोहम्मद जावेद, आसिफ इकबाल, निताई सरदार, विशाल सिं, रईस अहमद सहित कई नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...