Kanpur ।प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 25 से 27 दिसंबर तक मऊ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई। इसमें कानपुर के राजनारायण एकेडमी की दो लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में कल्पना ने 76 किलो. भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
जबकि, रचना मौर्या ने 59 किलो. भार वर्ग में रजत पदक जीता। इससे पहले भी यह दोनों ही खिलाड़ी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करके पदक प्राप्त कर चुकी हैं। इस उपलिब्ध पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क विजय कुमार, संस्थान के प्रबंधक प्रदीप कुमार ने दोनों पहलवानों और प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय कोच रामसजन यादव को बधाई देने के साथ ही भविष्य में शहर और यूपी के लिए और पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।