Wednesday, January 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : श्याम निशान ध्वजा यात्रा में झूमे भक्त ,मुंबई का बैंड...

Kanpur : श्याम निशान ध्वजा यात्रा में झूमे भक्त ,मुंबई का बैंड रहा आकर्षण का केंद्र

Kanpur ।श्याम निशान ध्वजा यात्रा निकाली गयी। सर्वप्रथम संस्था का बैनर श्री गणेश जी का रथ. विशेष आकर्षण पी. एस. एम बैण्ड, मुम्बई के सोलह कलाकार पूरे निशान यात्रा में ढोल की थाप बजाते हुए चल रहे थे।तत्पश्चात 351 महिलाएं निशान ध्वज लेकर चल रही थी।

#kanpur

भजन मण्डली के कुमार श्रवण व भजन गायिका महिमा पाण्डेय द्वारा बाबा के भजन “लेके हाथों में निशान दिवाने चले श्याम जी के द्वार… निशान लेके चले मेरे बाबा श्याम का। नीरज द्वारा” लेहराते देखे हमने श्याम निशान हजारो श्याम बाबा के दर जाउंगा, बुलावा आया खाटू श्याम यात्रा में फूलों से सजे रथ में श्री बिहारी जी व श्याम बाबा को बिराजमान कराकर आरती करके निशान यात्रा का शुभारम्भ हुवा।

#kanpur

निशान यात्रा राजस्थान भवन कराची खाना से बिरहाना रोड नया गंज चौराहा जनरल गंज बजाजा लाठी मोहाल तिराहा सिरकी मोहाल सालासर बालाजी मन्दिर कमला टावर नील वाली गली होते हुये श्री श्याम मन्दिर फीलखाना में श्याम बाबा को निशान अर्पण कर यात्रा का पूर्ण विश्राम हुआ। विश्राम में प्रसाद का वितरण किया गया। जगह- जगह बाबा की आरती कर पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत किया गया।

#kanpur

यात्रा को मुख्य रूप से राम जी गुप्ता, नीरज ओमर, प्रवीण राठी, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विजय ओमर, यश ओमर, विकास दूबे, प्रदीप सिंह, अंकित महेश्वरी, अभिषेक राठौर, सनी कपूर, रूपाली महेश्वरी, दीपिका सिंह, तानिया ओमर, अंजली ओमर, सहित सैकडों श्याम भक्त यात्रा में चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...