Kanpur ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शास्त्री नगर मे ऍम एस योगा ग्रुप द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से श्रीमती मधु सेवानी, चांदनी पमनानी, दर्शिका शिवानी, दीपा खुबानी, सरिता राय, रत्ना छाबड़ा,ज्योति राजपाल,पलक राजपाल,निशा चौहान, शांति चौधरी,महक राय,आदि महिलाओ ने हिस्सा लिया योगाचार्य बसु चौहान द्वारा योग की शिक्षा दी गई।