Wednesday, January 15, 2025
HomeखेलKanpur : हम्माद खान और सान्वि भाटिया का जीत से आगाज

Kanpur : हम्माद खान और सान्वि भाटिया का जीत से आगाज

Kanpur।कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय द्वितीय कानपुर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कल्याणपुर स्थित रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ। इसमें शहर के 170 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन बालक व बालिका वर्ग के अंडर-13, बालिका अंडर-17 वर्ग के मुकाबले हुए।
#kanpur
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीनियर फिजिशियन डॉ. विपिन श्रीवास्तव, केडीबीए के चेयरमैन सुशील गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट महीप सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच कंट्रोलर कमलेश यादव, प्रतियोगिता सचिव आशीष कुमार राजपूत, रैफरी शैफाली अवस्थी रहीं। इस मौके पर केडीबीए के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष झा, कोषाध्यक्ष केशव द्विवेदी, हेमंत तिवारी, गगन बाजपेई आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम—
बालक अंडर-13 वर्ग में हम्माद खान ने हरजस सिंह को 30-22, अरनव ओबेरॉय ने अथर्व श्रीवास्तव को 30-8, श्रेष्ठ तिवारी ने वनिज गुप्ता को 30-24, अथर्व शंकर दीक्षित ने मोहम्मद आजब खान को 30-19, प्रियम राजवंशी ने अर्श गुप्ता को 30-28, मुदित मोहन ने जयराज को 30-26, रुषांक मेहरोत्रा ने कियान भाटिया को 30-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
#kanpur
तो, बालिका अंडर-13 वर्ग में सान्वि भाटिया ने अस्मिता सिंह को 30-26, अंशिका गुप्ता ने आर्या सोनी को 30-7, उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव ने पीहू राजवंशी को 30-16 से पराजित किया। बालिका अंडर-17 वर्ग में अदिति मिश्रा ने समृद्धि सोनकर को 30-17, अंशिका गुप्ता ने उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव को 30-17, मुजैना ने आराध्या यादव को 30-25, रिद्धि सिन्हा ने सिद्धि झा को 30-29, आदित्री कटियार ने तनिष्का पटेल को 30-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...