Kanpur: उद्योग एवं व्यापार संघ (फीटा) और राज्य कर विभाग (जीएसटी) के मध्य रविवार को एचबीटीयू स्पोर्ट्स ग्राउंड में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी की टीम ने 23 रनों से जीत हासिल की।
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 संजय पाठक द्वारा किया गया। जीएसटी के कप्तान विवेक उपाध्याय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सुनील अग्रहरि के 55 तथा अंशुमान तिवारी के 48 रनों की मदद से टीम ने 20 ओवर मे 6 विकेट देकर कुल 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फीटा की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 132 रन बना सकी। टीम से देव दुग्गल ने 45 रन तथा चैतन्य अग्रवाल ने 23 रन बनाए। मैचोपरांत सहायक आयुक्त विवेक पांडे ने विजयी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सुनील अग्रहरि को मैन ऑफ द मैच, अंशुमन तिवारी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व फील्डर तथा देव दुग्गल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। इस मौके पर उपयुक्त विजय विशेष, फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल, सचिन कुमार दीक्षित, अनूप कुमार जैन, अक्षय सिंह, असीम गुप्ता, वैभव गुप्ता, सोमनाथ बाजपेई, संदीप त्रिपाठी, मोहम्मद हाशिम, देव दुग्गल, अनिल निषाद, चैतन्य अग्रवाल, रजनीश जैसवाल, आतिफ बवेजा, राम सिंह यादव, शैलेंद्र, विवेक उपाध्याय, ललित तिवारी, अंशुमान तिवारी, विराट सिंह,
सुनील अग्रहरि, पुनीत द्विवेदी, रविंद्र नाथ, केशव किशोर आदि मौजूद रहे।