चंडीगढ़,बंगाल,उदयपुर,बंगाल,कलकत्ता,मणिपुर ने भी की जीत दर्ज
Kanpur । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल पुरुष चैंपियनशिप में चौथे दिन रविवार को अलग-अलग मैदान पर आठ मैच खेले गए। यह जानकारी कानपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के क्रीड़ा सचिव प्रभाकर पांडे ने दी।मैचों के परिणाम :- पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को 5-0 से मात दी।
दूसरे मैच कोटा विश्वविद्यालय कोटा और आई गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के बीच 2-2 से बराबरी पर रहा। तीसरे मैच में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 2-0 से पराजित किया। चौथे मैच में जेआरएन विश्वविद्यालय उदयपुर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के न आने पर वॉकओवर दिया गया।
पांचवां मैच येनपोया विश्वविद्यालय कर्नाटक बनाम अन्ना मलाई विश्वविद्यालय के बीच 2-2 से ड्रा रहा। छठवें मैच में एडमास विश्वविद्यालय बंगाल ने डीएम यूनिवर्सिटी मणिपुरको 7-0 से करारी शिख्स्त दी। सातवें मैच में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने नागालैंड यूनिवर्सिटी को 6-0 पराजित किया। आठवें मैच में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर ने मैंगलोर विश्वविद्यालय कर्नाटक को 4-0 से हराया।