Kanpur।खेल विभाग की जनपदीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन दो मैच हुए। पहले मैच में ग्रीनपार्क यलो ने क्राइस्टचर्च को आठ विकेट से मात दी। दूसरे मैच में सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी ने टीएसएच को तीन विकेट से हराया। दोनों विजेता टीमों ने जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले मैच में क्राइस्टचर्च ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाए। इसमें पीयूष ने 51 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभय ने चार, यश और अजय ने एक-एक को आउट किया। जवाब में ग्रीनपार्क यलो ने 19 ओवर में दो विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अभय ने 90 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में प्रज्ञानशु व अमन चौहान ने एक-एक विकेट चटकाया। ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेले गए दूसरेे मैच में टीएसएच की पूरी टीम 19.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें राहुल सिंह ने व अविनाश यादव ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी ने 19.1 ओवर में सात विकेट पर 115 रन बनाकर मैच जीता। जीत में शिवम ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दीपांशु व प्रांजल ने तीन-तीन को आउट किया। यह जानकारी उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल ने दी।
उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मैच ग्रीनपार्क रेड और वीरेंद्र स्वरूप के बीच सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रीनपार्क यलो और सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी के बीच दोपहर एक बजे से खेला जाएगा।