Kanpur । साउथ जोन वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट स्व. आरवीवीके प्रसाद स्मारक ट्रॉफी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक होगी। इसमें सर्विसेज वेटरन की टीम कप्तानी शहर के पूर्व रणजी खिलाड़ी नरेंद्र सिंह को सौंपी है। यह जिम्मेदारी उन्हें वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सर्विसेज ने दी है।
नरेंद्र ने सर्विसेज के लिए 63 रणजी मैच खेले हैं। वह 1996 में भारतीय नौसेना में नौकरी करने से पहले यूपीसीए के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्सव व कप्तान भी रहे।
वर्तमान में वह बीसीसीआई क्वालिफाइड लेवल-ए, आईसीसी लेवल-2, एनआईएस सर्टिफाइड कोच है। कानपुर में वह सुपर 30 प्लेयर्स की अकादमी भी चला रहे हैं।