Kanpur: ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गये दो मुकाबलों में बैंकिंग लीजेंड्स और ए टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
एवरेस्ट मैदान में बीयूपीबी कानपुर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में 129 रन बनाए। टीम से कार्तिक पाण्डेय ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। गेंदबाजी में मोक्ष शर्मा और प्रखर मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बैंकिंग लीजेंड्स ने अंकुर कपूर (41) और निखिल विश्वकर्मा (40) के रनों की मदद से 19.5 ओवर में पांच विकेट से जीत हासिल की। बीयूपीबी से तरुण सिंह ने चार विकेट लिए। निखिल को मैन ऑफ द मैच, अंकुर को बेस्ट बैट्समैन, तरुण को बेस्ट बॉलर चुना गया।
पीएसी-ए मैदान पर यूबीआई हीरोज कानपुर और द ए-टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें द ए-टीम ने तीन विकेट से जीत दर्जकी। पीएसी मैदान पर यूबीआई हीरोज कानपुर ने 21.3 ओवर में 118 रन बनाए। इसमें गौरव ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अक्षय आनंद ने तीन, रिषभ, कुलदीप व पंकज ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में द ए-टीम ने 22.5 ओवर में सात विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीता। जीत में सौरभ ने 35 रन बनाए, गेंदबाजी में एसएफ अहमद ने तीन, जतिन ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अक्षय आंनद रहे, बेस्ट बैटर गौरव माहेश्वरी, बेस्ट बॉलर पंकज दीक्षित, एमवीपी एसएफ अहमद और बेस्ट क्षेत्ररक्षक हितेश तिवारी को चुना गया।