Kanpur: बीसीसीआई की अंडर-19 महिला वनडे ट्राफी के शनिवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने बंगाल को सात विकेट से हराकर चैम्पियन का ताज अपने नाम किया। इस सीजन में उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू टूर्नामेंट में यह पहली ट्रॉफी है। इससे पहले यूपी अंडर-19 टीम 2008 और 2009 में भी इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर चुकी है। यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर टीम को दस लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
पुदुचेरी में हुए फाइनल मैच में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में सात विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। बंगाल से इप्सिता मंडल ने 94 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं स्मृिति बार ने 23, रूपल तिवारी ने 21 रन बनाए। यूपी से भूमि सिंह और भारती सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 48.2 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन बनाते हुए शानदार जीत हासिल की। टीम की जीत में रमा कुशवाहा ने 52, शशी बालन ने 41, सान्वी भाटिया ने नाबाद 41 और भूमि सिंह ने नाबाद 39 रन बनाए। यूपी की रमा कुशवाहा को प्लेयर ऑफ द मैच तथा जहान्वी बालियान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यूपी को सीजन की पहली खिताबी जीत मिलने के बाद यूपीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटियों ने पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। पूरी टीम व सपोर्टिंग स्टॉफ ने कड़ी मेहनत की, जिसके लिए वह सभी बधाई की पात्र हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।