Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeखेलKanpur : केपीएल की ग्रैंड लॉचिंग: जेके ग्रुप ने कैंट को सबसे...
spot_imgspot_imgspot_img

Kanpur : केपीएल की ग्रैंड लॉचिंग: जेके ग्रुप ने कैंट को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा

कुलदीप यादव ने लीग के ब्रांड एम्बेस्डर बनने पर जतायी खुशी

Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा २८ फरवरी से होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की रविवार को स्थानिय गैजेंस क्लब में ग्रैंड लॉचिंग हुई। जिसमें लीग में शामिल सभी छह टीमों की घोषणा की गयी। इस दौरान लीग के ब्रांड एम्बेस्डर चाइनामैन कुलदीप यादव और को ब्रांड एम्बेस्डर अंकित राजपूत भी मौजूद रहे।

देश में सबसे बड़ी शहरी लीग की लॉचिंग सैरेमनी भी काफी भव्य हुई। लीग के लिए छह फ्रेंचाइजियों ने अपनी पसंद की विधानसभा के नाम से टीम भी चुनी। जिसमें जेके ग्रुप ने कैंट विधानसभा, रहमान इंडस्ट्रीज ने सीसामऊ, वीसी मोटर्स ने बिठूर, एमएचपीएल ने आर्यनगर, प्राइम माजदा ग्रुप ने गोविंद नगर और मयूर ग्रुप ने कल्याणपुर विधानसभा की टीम को खरीदा है। इन फ्रेंचाइजी ने कितनी कीमत में टीमों को खरीदा, इसका खुलासा नहीं किया गया हालांकि यह जरूर बताया गया कि जेके ग्रुप ने सबसे अधिक कीमत देकर टीम को खरीदा है।

गैजेंस क्लब में लॉचिंग सैरेमनी में केसीए चेयरमैन डा.संजय कपूर ने सभी टीम ओनर व केपीएल के डायरेक्टर के साथ लीग के लोगो को भी लाँच किया। इस दौरान मौजूद कुलदीप यादव ने भी इस लीग के ब्रांड एम्बेस्डर बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह लीग शहर के खिलाड़ियों को नया मुकाम देगी।

कुलदीप इंग्लैंड व चैम्पियंस ट्राफी की तैयारियों के लिए इस समय बेंगलुरु में अभ्यास कर रहे थे। वह केपीएल लॉचिंग के लिए आज शहर पहुंचे और रात में ही भारतीय टीम से जुड़ने के लिए कोलकाता के लिए रवाना हो गये।

केपीएल की टीमें मालिक ग्रुप
कैंट अभिषेक सिंघानिया जेके ग्रुप
सीसामऊ कामरान रहमान और साजिद नदीम रहमान इंडस्ट्रीज
बिठूर तिलक राज शर्मा वीसी मोटर्स
आर्यनगर प्रणीत अग्रवाल एमएचपीएल
गोविंद नगर सचिन गुप्ता प्राइम माजदा ग्रुप
कल्याणपुर सुनील गुप्ता मयूर ग्रुप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...