Kanpur ।उप्र वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टी-20 मुकाबले में सीपी एकादश ने वेटरंस की टीम को पराजित किया। रविवार को खेले गए मुकाबले में टास जीतकर यूपी वेटरंस के कप्तान दिग्गज क्रिकेटर गोपाल शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए वेटरंस की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक 69 रन आशू मेहरोत्रा ने बनाए। दूसरे छोर पर उनका साथ अनिल आनंद ने 50 रन बनाकर निभाया। गेंदबाजी में सीपी एकादश की ओर से सुधाकर ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में सीपी एकादश ने लक्ष्य को 16.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
सीपी एकादश की ओर से मैन आफ द मैच हसन ने एक छोर पर जमकर खेलते हुए 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बदौलत सीपी एकादश ने यूपी वेटरंस को पांच विकेट से पराजित किया। मुकाबले में अनिल राय को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, आशू मेहरोत्रा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सुजीत श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका तरुण कपूर ने निभाई।