केपीएल के आखिरी लीग मैच में टीएसएच ब्लास्टर्स को आठ विकेट से हराया
Kanpur। केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी कृतज्ञ कुमार सिंह ने रविवार को अहम मुकाबले में अपनी काबलियत साबित करते हुए कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को आठ विकेट की शानदार जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल का भी टिकट दिलाया।
वहीं लगातार पांचवीं हार के साथ ही टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर का केपीएल के पहले सीजन में अभियान काफी निराशाजनक प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ। इस मुकाबले में टीएचएस ब्लास्टर्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में 9 व केट पर 151 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में गोविंद नगर ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाते हुए शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोविंद नगर के कप्तान फैज अहमद और शौर्य सिंह ने 84 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखायी।
शौर्य 33 रनों पर देवांश का शिकार हुए वहीं फैज 50 रन बनाकर मुकुल यादव की गेंद पर हर्षित को कैच थमा बैठे। इसके बाद सत्यम दीक्षित ने नाबाद 13 और कृतज्ञ ने 12 गेंदों में चार छक्के लगाकर नाबाद 31 रन बनाते हुए टीम को 18 ओवर में आठ विकेट की शानदार जीत दिलायी।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर के शुरुआती दो झटके 20 रनों के अंदर गिरे। ओपनर चैतन्य गहलोत (3 और शास्वत बंदोह (12) को यश यादव ने अपना शिकार बनाया। पहले पायदान पर उतरे सौरभ दिवाकर ने शानदार 62 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती प्रदान की। हालांकि दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक विकेट पर टिक न सका और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बना सकी।
कप्तान सतनाम सिंह ने 22, अभिषेक यादव ने 10, मुकुल यादव ने 2, हर्षित सिंह ने 4, हिमांशु ने 8, शिवम शर्मा ने 4, देवांश चतुर्वेदी ने नाबाद 14 और मो. आकिफ ने नाबाद दो रन बनाए। गेंदबाजी में गोविंद नगर से साहुल वर्मा ने तीन, यश यादव, मीशाम अब्बास और कृतज्ञ कुमार सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
—
सेमीफाइनल में इन टीमों की होगी भिंड़त
केपीएल के नाकआउट मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर ढाई बजे से सीसामऊ सुपर किंग्स और गंगा बिठूर के बीच होगा। वहीं, शाम सात बजे से मयूर मिरेकल्स और कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग खेली जायेगी। वहीं पांच मैचों में दो जीत व तीन हार के साथ चार अंक पर रहने वाली जेके कैंट स्पार्टंस और केपीएल में कोई भी मैच न जीत पायी टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर का अभियान समाप्त हो गया।