Saturday, February 8, 2025
HomeखेलKanpur : क्रिकेट बॉक्स का पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा और विधायक...

Kanpur : क्रिकेट बॉक्स का पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा और विधायक अमिताभ बाजपेई ने किया लोकार्पण

Kanpur । शहर का पहला बॉक्स क्रिकेट फूलबाग स्थित पार्क में बनवाया गया। इसका निर्माण विधायक निधि से किया गया है। यह केडीए की ओर से संचालित किया जाएगा। फिलहाल अभी यहां पर शुल्क तय नहीं है, इसपर भी जल्द की फैसला किया जाएगा। खेल प्रेमियों के लिए यह बॉक्स क्रिकेट मैदान पर सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।
#kanpur
रविवार को भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा और विधायक अमिताभ बाजपेई ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि इस प्रकार की पहल बेहद जरूरी है। क्योंकि, वर्तमान में बच्चे मोबाइल लेकर सोते हैं और सुबह उठकर भी उनके हाथ में सबसे पहले मोबाइल होता है। इससे वह शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। इस प्रकार की पहला से बच्चों के साथ बड़ों को भी खेलने का मौका मिलेगा।
#kanpur
वहीं, आर्यनगर के विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जल्द की हूलागंज में भी इसी प्रकार का एक बॉक्स क्रिकेट मैदान और तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पार्क लीज पर है, इसलिए यहां मैच खेलने के शुल्क को केडीए की ओर से बैठक के बाद तय किया जाएगा। इस दौरान दो टीमों के बीच मैच भी हुआ, इसमें अरविंद सोलंकी इलेवन ने प्रेम कुमार इलेवन को पराजित किया।
#kanpur
विजेता और उपविजेता टीमों को क्रिकेटर अमित मिश्रा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर गोपाल शर्मा, रणजी खिलाड़ी माजिद खलील, अरविंद सोलंकी सुरेश शर्मा, राजा निगम, दिव्यांश स्वरूप, विधायक मो. हसन रूमी, विधायल नसीम सोलंकी, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, हरिओम पांडे, पार्षद रजत बाजपेई समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
#kanpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...