Kanpur । शहर का पहला बॉक्स क्रिकेट फूलबाग स्थित पार्क में बनवाया गया। इसका निर्माण विधायक निधि से किया गया है। यह केडीए की ओर से संचालित किया जाएगा। फिलहाल अभी यहां पर शुल्क तय नहीं है, इसपर भी जल्द की फैसला किया जाएगा। खेल प्रेमियों के लिए यह बॉक्स क्रिकेट मैदान पर सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।

रविवार को भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा और विधायक अमिताभ बाजपेई ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि इस प्रकार की पहल बेहद जरूरी है। क्योंकि, वर्तमान में बच्चे मोबाइल लेकर सोते हैं और सुबह उठकर भी उनके हाथ में सबसे पहले मोबाइल होता है। इससे वह शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। इस प्रकार की पहला से बच्चों के साथ बड़ों को भी खेलने का मौका मिलेगा।

वहीं, आर्यनगर के विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जल्द की हूलागंज में भी इसी प्रकार का एक बॉक्स क्रिकेट मैदान और तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पार्क लीज पर है, इसलिए यहां मैच खेलने के शुल्क को केडीए की ओर से बैठक के बाद तय किया जाएगा। इस दौरान दो टीमों के बीच मैच भी हुआ, इसमें अरविंद सोलंकी इलेवन ने प्रेम कुमार इलेवन को पराजित किया।

विजेता और उपविजेता टीमों को क्रिकेटर अमित मिश्रा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर गोपाल शर्मा, रणजी खिलाड़ी माजिद खलील, अरविंद सोलंकी सुरेश शर्मा, राजा निगम, दिव्यांश स्वरूप, विधायक मो. हसन रूमी, विधायल नसीम सोलंकी, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, हरिओम पांडे, पार्षद रजत बाजपेई समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
