मंडल अध्यक्ष का नामांकन कराने वाले कार्यकर्ताओं को बना दिया जिला प्रतिनिधि
मंडल अध्यक्षों की सूची आने के बाद से चल रहा असंतोष
Kanpur ।भाजपा में मंडल अध्यक्षों की सूची में जनप्रतिनिधियों और प्रदेश नेतृत्व की मनमानी के बाद उभरे असंतोष के स्वर रविवार को आक्रोश के रूप में सामने आए।उत्तर कार्यालय पर अध्यक्ष के नामांकन के दौरान चुनाव अधिकारी को कलकतरगंज मंडल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी दिखाते हुए गुलदस्ते के साथ जुटा भेट कर दिया।
बताया जा रहा है कि मंडल अध्यक्षों के चुनाव में कुछ ऐसे भी नाम थे, जिन्होंने आवेदन तो मंडल अध्यक्ष के लिए किया था, लेकिन उन्हें जिला प्रतिनिधि बना दिया गया।पद में समायोजन की इस राजनीति को पार्टी के कार्यकर्ता हजम नहीं कर पाए और रविवार को उन्होेंने नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में जमकर हंगामा किया और चुनाव अधिकारी संगम लाल गुप्ता बैठे थे।
उसी समय जिला प्रतिनिधि बनाई गईं ज्योति पासवान, पार्षद विकास साहू, चंद्रकांत द्विवेदी समेत अन्य लोग पहुंच गए और जमकर आक्रोश जताया,, इस दौरान चुनाव अधिकारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुते रखे हुआ बुके भेंट किया।पहले तो चुनाव अधिकारी समझ नहीं पाए और बुके लेकर फोटो खींचने लगे ।जैसे ही उनके नजर बुके के अंदर रखे जूतों पर गईं तो उन्होंने उसे मेज पर रख दिया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए यहां पर जमकर नारेबाजी की, उन्होंने कहा कि चुनाव के नाम पर कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया गया और अपने अपने चाहतो को फिट करा दिया।
इस दौरान चुनाव अधिकारी लगातार कार्यकर्ताओं को शांत कराते रहे लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए।