Sunday, February 9, 2025
HomeखेलDubai : बुमराह और मंधाना को मिले आईसीसी अवार्ड

Dubai : बुमराह और मंधाना को मिले आईसीसी अवार्ड

Dubai । भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेटर को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अच्छे प्रदर्शन के लिए आईसीसी अवार्ड से सम्माननित किया गया है। बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है। वहीं मंधाना को महिला एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। बुमराह साल 2018 के बाद यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। साल 2018 में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला था।

आईसीसी ने 2024 में अलग-अलग प्रारुप के श्रेष्ठ क्रिकेटरों के नाम जारी किए हैं। आईसीसी ने हर प्रारुप में चार-चार खिलाड़ियों को नामांकित किया था। टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए बुमराह सबकी पसंद रहे। बुमराह ने इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को पीछे छोड़ा।

बुमराह का 2024 में गजब का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ने सबसे अधिक 32 विकेट लिस। वहीं इंग्लैंड के जो रूट ने 2024 में 17 टेस्ट में 1556 रन और हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट में 1100 रन बनाए थे। श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस ने 9 टेस्ट में 1049 रन बनाये थे।
महिला क्रिकेट की बात करें तो मंधाना ने ऑस्ट्रेलिलया की लौरा वोल्वार्ड्ट, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी महिला एकदिवसीयश् क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड अपने नाम किय।. मंधाना ने इस साल 13 वनडे मैच में 4 शतकों की मदद से सबसे अधिक 747 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...