Kanpur । कैंट स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य सोमपाल एवं विशिष्ट अतिथि बबिता गंगवार ने ध्वजारोहण और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गणतंत्र दिवस के पर्व की शुरुआत की हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और उनके देश के प्रति निष्ठा को दर्शाने वाला नृत्य नाटकों का आयोजन हुआ। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी।जिसने सभी का मन मोह लिया।

प्राचार्य सोमपाल ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संदेश दिया।

उन्होंने भारत के संविधान की महिमा और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय में उत्साह का माहौल रहा।
