Friday, December 27, 2024
HomeSports NewsKanpur : संजय बने सर्वश्रेष्ठ धावक,जीते तीन स्वर्ण पदक

Kanpur : संजय बने सर्वश्रेष्ठ धावक,जीते तीन स्वर्ण पदक


Kanpur ।बेसिक शिक्षा विभाग के सुरार न्याय पंचायत स्तर खेल प्रतियोगिता कल्याणपुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय देशामऊ में आयोजित हुई।जिसमे खेल प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी खो-खो लॉन्ग जंप हाई जंप दौड़ गोला फेक चक्का फेक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

#kanpur

 

100,200,400 मी. दौड़ में यूपीएस भीसी जरिगाँव के संजय ने दौड़ में तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता के चमकते सितारे बन गए।इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ एनपीआरसी अवधेश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर किया।प्राथमिक विद्यालय स्तर प्रतियोगिता के परिणाम 50 मी.दौड़ में बालक वर्ग में शनि प्राथमिक विद्यालय भूल,100 मीटर में देव सिंह प्राथमिक विद्यालय भूल, 200 मीटर में सुमित प्राथमिक विद्यालय मंगलीपुर बालिका वर्ग में गौरी प्राथमिक विद्यालय पनका अव्वल रही।

#kanpur

 

उच्च प्रथामिक स्तर प्रतियोगिता के परिणाम :-100,200, 400 मी. दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय भीसी जरिगांव के संजय सर्वश्रेष्ठ धावक बने बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में स्वाती भीसी जरिगांव 200 मी. दौड़ में साक्षी यूपीएस हेतपुर 400मी. दौड़ में सौम्या हेतपुर ने बाजी मारी।चक्का फेक बालिका और बालक वर्ग में यूपीएस भीसी जरिगाँव की काजल और जय सिंह अव्वल रहे। गोला फेक में यूपीएस भौती प्रतापपुर के मानसिंह प्रथम तो बालिका वर्ग में यूपीएस भीसी जरिगाँव की काजल ने बाजी मारी।विजेताओं को एनपीआरसी अवधेश शर्मा ने मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि शिक्षा के साथ खेलों का भी जीवन में विशेष महत्व है।

#kanpur

ब्लाक व्यायाम शिक्षक शालिनी सिंह ने बताया की न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है,उनका चयन ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।इस मौके पर प्रमोद कुमार अभिषेक सिंह,आलोक अग्निहोत्री,रवि कठेरिया,अंजू यादव,पूर्णिमा,राजीव पांडे,वंदना पांडे,बृजेश,अमित,अरविंद रत्नेश द्विवेदी, नीतू मिश्रा पूजा पांडे प्रथम शुक्ल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

https://parpanch.com/gorakhpur-marriage-of-1200-poor-daughters-will-become-special-with-the-blessings-of-cmyogi/


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...