Visakhapatnam। लखनऊ सुपर जायंट्स के नये कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल के पहले ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ असफल रहे। बल्लेबाजी में एक भी रन नहीं बना पाये ऋषभ की कप्तानी भी खराब रही और टीम जीता हुआ मैच हार गयी।
ऋषभ को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इसके बाद भी उनके खराब प्रदर्शन से टीम मालिक संजीव गोयनका भी निराश नजर आये हालांकि इस बार उनका अंदाज पिछले आईपीएल से अलग था
जब गोयनका उस समय कप्तान रहे केएल राहुल पर भड़क गये थे। राहुल को इसके बाद टीम ने रिटेन भी नहीं किया था। इसके बाद गोयनका की काफी आलोचना भी हुई थी।
लखनऊ की हार के बाद गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ मैदान पर नजर आए। उनकी सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें गोयनका ऋषभ से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर को भी वहां देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में ऋषभ गोयनका को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंत की गंभीरता को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि टीम मालिक खराब प्रदर्शन से नाराज हैं।