Sunday, April 20, 2025
HomeभारतShimla : मुख्यमंत्री का समोसा खाना स्टाफ को पड़ा भारी पांच पुलिसकर्मियों...

Shimla : मुख्यमंत्री का समोसा खाना स्टाफ को पड़ा भारी पांच पुलिसकर्मियों को मिला नोटिस

Shimla। कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश में समोसा के चलते पूरे पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है। इन दिनों हिमाचल की राजनीति में समोसा छाया हुआ है। समोसे की वजह से पांच पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। राज्य की सीआईडी मामले की जांच कर रही है। मामले के अनुसार, बीते 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सीआईडी हेडक्वार्टर में साइबर विंग स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए गए थे। यहां पर सीएम के लिए लाए गए समोसे उनके स्टाफ को बांट दिए गए। इसकी जांच सीआईडी ने की। जांच में पता चला कि सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खासतौर पर सीएम सुक्खू के लिए थे। जांच में पता लगा है कि जब इन डिब्बों को महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट सेक्शन को भेज दिया। इस गलती के कारण यह बक्सा उचित व्यक्ति तक पहुंचने से पहले ही इधर से उधर हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की कमी इस गलती का महत्वपूर्ण कारण थी। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि उपरोक्त तीनों बॉक्स में रखे सामान को आईजी के कार्यालय में बैठे 10-12 व्यक्तियों को चाय के साथ परोस दिया गया था। जबकि तीन बाक्स जो होटल से लाए गए थे इनमें मौजूद खाने की वस्तुएं मुख्यमंत्री के लिये थी। इस बात की जानकारी केवल एसआई को थी। जिससे गलती से यह समोसे दूसरे स्टाफ ने खा लिया था।

https://parpanch.com/kanpur-cricket-rovers-won-due-to-kuldeeps-all-round-performance/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...