Saturday, December 14, 2024
HomeUncategorizedKanpur cricket: कुलदीप के हरफनमौला प्रदर्शन से रोवर्स जीता

Kanpur cricket: कुलदीप के हरफनमौला प्रदर्शन से रोवर्स जीता

Share

PARPANCH NEWS: Kanpur क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध ओलंपिक रजि. क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में खाण्डेकर इलेवन और रोवर्स क्लब के बीच मैच हुआ। इसमें भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव के हरफनमौला प्रदर्शन तीन विकेट और नाबाद 50 रन के दम पर रोवर्स क्लब ने खाण्डेकर इलवेन को छह विकेट से पराजित किया।
शुक्रवार को किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर रोवर्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले खाण्डेकर इलेवन को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन खाण्डेकर इलेवन की पूरी टीम चाइनामैन गेंदबाजी कुलदीप यादव और नूरैन अली की शानदार गेंदबाजी के आगे 33.2 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में अलमास शौकत ने 76 रन और दीपांशु सिंह ने 34 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव, नूरैन अली ने तीन-तीन और अनमोल पाण्डेय ने दो को आउट किया। जवाब में रोवर्स क्लब ने 32.2 ओवर में चार विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में कप्तान फैज अहमद ने 55 रन और कुलदीप यादव ने नाबाद 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में रिषभ राजपूत ने दो और शिवम उपाध्याय ने एक को आउट किया। कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now