Patna। बिहार की राजधानी पटना में 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी सत्र के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश से होने वाले मुकाबले में रिंकू सिंह और नीतीश राणा भी खेलते हुए नजर आयेंगे। हाल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को अनिवार्य बनाया था। इसी के तहत ही रिंकू सिंह और नीतीश राणा भी उत्तर प्रदेश रणजी टीम की ओर से खेल रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला 23 से 26 जनवरी के बीच पटना में खेला जाएगा।
इसके अलावा यूपी टीम के बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, समीर रिजवी के प्रदर्शन पर भी इस मैच में लोगों की नजरें रहेंगी।ग्रुप सी में खेल रही बिहार टीम को पांच मैचों में से 3 मैचों में पारी से हार मिली है। बंगाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला जा सका. बिहार के पास अभी 1 अंक है।
अब दूसरे चरण में बिहार अपना पहला मैच यूपी से घरेलू मैदान पर खेलेगी। वहीं दूसरा और इस सत्र का अंतिम मैच 30 जनवरी से होगा जिसकी मेजबानी केरल करेगा। साल 2022 में प्लेट ग्रुप में चैंपियन बनने के बाद से ही बिहार पिछले दो सत्र से एलीट ग्रुप में खेल रहा है। बिहार को अब हर हाल में अगले दो मैचों में से एक जीतना होगा तभी एलीट ग्रुप में रह पायेगा. बिहार अगर यह दोनों मैच हार जाता है तो एलीट ग्रुप से प्लेट ग्रुप में चला जाएगा।