Mumbai । दक्षिण अक्रीका की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर खिसक गयी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली 109 रनों की जीत का लाभ मिला है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर नंबर एक पर पहुंची थी पर वह इस स्थान पर 24 घंटे भी नहीं टिक पायी। अब दक्षिण अफ्रीका 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू सीरीज 2-0 से जीतकर दूसरे से पहला स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 60.71 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं भारतीय टीम 57.29 प्रतिशत अंक के साथ ही तीसरे नंबर पर है।
इससे भारतीय टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह अब और भी कठिन हो गई है। खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए टॉप-2 में रहना जरूरी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम को सीधे फाइनल में पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बचे तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया से एक भी मैच में हारी तो समीकरण उसे अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर सहना पड़ेगा।
भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र की अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंका में दो टेस्ट खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के विरुद्ध दो टेस्ट खेलने हैं ऐसे में उसके पास जीतकर अपना स्थान पक्का करने का अवसर है।