Kanpur ।ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फरवरी में दिल्ली में होगी। इसमें कानपुर विश्वविद्यालय की टीम भी प्रतिभाग करेगी।इसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय की टीम का ट्रायल शुक्रवार को नवाबगंज स्थित वीएसएसडी डिग्री कॉलेज के खेल परिसर में हुआ।
इसमें कानपुर के अलग-अगल महाविद्यालय के 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।नवाबगंज स्थित वीएसएसडी डिग्री कॉलेज के खेल मैदान पर हुए ट्रायल का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.बिपिन चंद्र कौशिक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. नमन यादव ने आए हुए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ करवाई।आई हुई महिला खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी,
गेंदबाजी और विकेटकीपिंग में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन चयनकर्ताओं के सामने किया। खिलाड़ियों की प्रतिभा को नेट्स पर चयनकत्र्ताओं सुरेंद्र,विपिन सिंह और नमन यादव ने परखा।
इस मौके पर महाविद्यालय की उपप्राचार्या प्रो.मंजू द्विवेदी, प्रो. आरके पांडेय, प्रो.अनिल मिश्रा, प्रो.राकेश शुक्ला, प्रो.वीएस गंगवार, प्रो. नंदलाल, डॉ.विपेन्द्र सिंह परमार, डॉ.अनिल कुमार द्विवेदी, डॉ.महेश चंद्र झा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।