Kanpur ।महापौर आपके वार्ड अभियान में शुक्रवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने वार्ड 13 पुराना कानपुर में जनसमस्या शिविर लगाया जिसमें पुराना कानपुर स्थित मिलन केन्द्र में अवैध तरीके से हो रही वसूली को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा शिकायत की गई जिसपर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अधिशासी अभियंन्ता को तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण कर नगर निगम का ताला लगाने को आदेशित किया और यदि अवैध वसूली की शिकायत मे सत्यता पाई जाती है तो दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया।
वही दूसरा प्रकरण क्षेत्र में स्थित मन्नीपुरवा रामलीला पार्क में अतिक्रमण को लेकर महापौर ने उधान अधीक्षक को पार्क में अतिक्रमणकारियों को नोटिस के साथ अतिश्रीघ पार्क में हो चुके कब्जे का मुक्त कराने को निर्देशित किया।क्षेत्र में ज्यादातर समस्या जलकल व क्षेत्र मे नाली सफाई आदि से समबन्धित थी। महापौर के वार्ड शिविर में कुल 22 शिकायते आयी जिसपर महापौर ने 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया।