Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को एक मैच खेला गया। इसमें डायमंड क्लब ने कानपुर क्रिकेट क्लब को 178 रन से पराजित किया। किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में डायमंड क्लब ने 36 ओवर में पांच विकेट पर 297 रन बनाए।
इसमें सचिन रमेश तिवारी ने 110 गेंदों पर सात छक्कों और 16 चौकों की मदद से 147 रन की पारी खेली, तो शिवांश यादव ने 70 रन बनाए, तो गेंदबाजी में संकेत मौर्या ने तीन, राजदीप सिंह ने एक को आउट किया। जवाब में कानपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 21.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। इसमें अंश पटेल ने 29 रन व संकेत मौर्या ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आयुष सक्सेना ने चार, अखिल कुमार कश्यप, दिव्यांश ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच सचिन रमेश तिवारी को चुना गया।