Kanpur: चंद्रा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चंद्रा प्रीमियर लीग सीपीएल सीजन-2 में शनिवार चंद्रा कानपुर ने जीएमडी नोएडा को 10 रन से पराजित किया।
मंधना स्थित चंद्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर चंद्रा कानपुर ने 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाए। इसमें मयंक ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, गेंदबाजी में लक्ष्य मिश्रा ने दो विकेट लिए। जवाब में जीएमडी नोएडा की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन ही बना सकी। इसमें तनीश यादव ने 115 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कृष्णा अवस्थी ने दो को आउट किया। मैन ऑफ द मैच संदीप मौर्य, तो फाइटर ऑफ द मैच तनीश यादव रहे। मुख्य अतिथि अकादमी में मैनेजर हेमन सिंह ठाकुर ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यह जानकारी सीपीएल के कमिश्नर नीरज शर्मा ने दी।
Kanpur: चंद्रा कानपुर ने जीएमडी नोएडा को हराया
