Kanpur : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में व्यापरियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला व्यापार बंधु की बैठक हुई।
बैठक में जनपद के व्यापारिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अवैध अतिक्रमण हटाने, सड़क, बिजली,पानी आदि महत्वपूर्ण समस्याओं पर बिस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
शिवाला व्यापार मण्डल अध्यक्ष अब्दुल- सईद द्वारा शिवाला स्थित चूडी मार्केट राज में नजूल प्लाट नं० 19/21 व नगर निगम के प्लाट नं० 20 पर नगर निगम द्वारा आवंटित काबिज दुकानदारों के पक्ष में नजूल विभाग अथवा नगर निगम द्वारा फ्रीहोल्ड रजिस्ट्री किये जाने तथा अन्यथा की स्थिति में काबिज दुकानदारों से संबंधित विभाग में किराया जमा कराये जाने के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया था।
नवीन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिऐशन के सीनियर वाईस प्रेसीडेण्ट विनय अरोड़ा एवं जनरल सेक्रेटरी सरताज अहमद द्वारा नवीन मार्केट के व्यापारियों ने दुकानों की रजिस्ट्री के लिए नगर निगम द्वारा वर्ष 2004-05 में 2,51,09,520 करोड़ रुपये जमा कराने के बाद भी अभी तक दुकानों की रजिस्ट्री न करने के सम्बन्ध में अवगत कराया था।
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपयुक्त(प्रशासन) राज्य कर को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त भूमि नजूल भूमि है, जिसकी अपर जिलाधिकारी की रिपोर्ट समस्त संबंधित व्यापरियों को देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नजूल निति आने के बाद ही उक्त भूमि में कोई भी कार्यवाही की जा सकेगी ।
ये भी दिए निर्देश :-
•बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुस्पथित रहने पर मण्डी सचिव नौबस्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद में होने वाली सड़क सुरक्षा समिति, व्यापर बंधु, उद्योग बन्धु, जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठकों में संबंधित महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी बिना पूर्ण सूचना के अनुपस्थित नहीं रहे ।
•व्यापार बन्धु की समस्याओं के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में नगर निगम, केस्को,जीएसटी ,जल कल विभाग,जल निगम आदि विभागों के साथ प्रथक से बैठक कर समस्याओं के त्वरीत निस्तारण कराने के निर्देश दिए ।
•जनपद के विभिन्न बाजारों, तथा मुख मार्गो पर जर्जर पोल विद्युत पोलो को ठीक कराकर उनमें प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
•भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के दि० प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा द्वारा घण्टाघर में टाटमिल से आते हुए टाटमिल में स्थित मन्दिर के पीछे की रोड टूटी हुयी है। उक्त रास्ते के सामने वाला हिस्सा भी बन्द है जिससे आवागमन बाधित होता है, जिसके संबंध में कुछ समय के लिए सामने का रास्ता खोलने के लिए डीसीपी ट्रैफिक ने व्यापरियों को आश्वस्त किया ।
कोरोना काल की 15 प्रतिशत फीस वापस न करने स्कूलों की सूची तलब
कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल अरोडा द्वारा अवगत कराया गया है कि सुप्रीम कोर्ट व जिलाधिकारी के आदेशानुसार समस्त स्कूलों को कोरोना काल की फीस/शुल्क का 15 प्रतिशत वापसी करने का आदेश हुआ था, लेकिन कानपुर नगर स्थित पद्मपत सिंहानिया एजूकेशन सेन्टर, कमलानगर आदि स्कूलों द्वारा आज तक कोई फीस वापस नही की है जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अब तक जितने स्कूलों द्वारा फ़ीस का समायोजन नहीं किया गया तथा जितने स्कूलों द्वारा फ़ीस का समायोजन किया है उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ।