Saturday, January 25, 2025
HomeकानपुरKanpur: 21 ग्राम पंचायत में भूमि की उपलब्धता न होने के कारण...

Kanpur: 21 ग्राम पंचायत में भूमि की उपलब्धता न होने के कारण नहीं शुरू हुआ कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण

Kanpur : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट समिति/जिला स्वछता समिति की बैठक नवीन सभागार सरसैया घाट में की गई।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 योजना अंतर्गत 590 ग्राम पंचायतों मै आरआरसी निर्माण के सापेक्ष कुल 429 ग्राम पंचायतो में आर0आर0सी0/ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, 140 ग्राम पंचायत में आर0आर0सी0 निर्माण कर प्रगति पर है व 21 ग्राम पंचायत में भूमि की उपलब्धता न होने के कारण निर्माण कार्य अनारंभ है।

जिलाधिकारी द्वारा भूमि चिन्हांकन हेतु अवशेष ग्राम पंचायत जो सदर तहसील से संबंधित है के समस्त संबंधित लेखपालों,तहसीलदार सदर एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत कल्याणपुर को प्रातः 10:30 बजे समस्त अभिलेख सहित कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार अन्य तहसील से संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को संबंधित लेखपाल के साथ उप जिलाधिकारी के समक्ष समस्त भूमि चिन्हांकन संबंधित अभिलेख के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।

जनपद में जिन जिन ग्राम पंचायत में आर0आर0सी0 निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं ऐसे ग्रामों में आर0आर0सी0 के सुचारू संचालन हेतु संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पूर्ण रूप से उत्तरदाई बनाया गया एवं आर0आर0सी0 निर्माण एवं संचालन हेतु पर्यवेक्षक के रूप में संबंधित खंड विकास अधिकारी को उत्तरदाई बनाया गया एवं जनपद में निर्मित समस्त आर0आर0सी0 के संचालन को यथाशीघ्र प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए गए।

घर-घर कूड़ा कलेक्शन शुरू करने के निर्देशर
आर0आर0सी0 संचालन में घर-घर कूड़ा कलेक्शन प्रारंभ करने के साथ-साथ वर्मी कंपोस्टिंग को भी सुचारू रूप से प्रारंभ कराया जाना है एवं वर्मी कंपोस्ट के विक्रय हेतु स्थानीय स्तर पर इसका बाजार चिन्हित करते हुए वर्मी कंपोस्टिंग की विक्रय सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए गए। खाद्य विक्रय हेतु फॉरेस्ट डिपार्टमेंट एवं हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से भी समन्वय किए जाने के निर्देश दिए गए।

14 मॉडल ग्राम पंचायतो की डीएम ने पीठ थपथपाई
जनपद में 14 मॉडल ग्राम पंचायत में आरआरसी संचालन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया गया है एवं अभी तक विगत 01 वर्ष में कुल 15.25 लाख रुपए की धनराशि स्वछता शुल्क, वर्मी कंपोस्ट विक्रय,कूड़ा विक्रय से अर्जित की गई है। जिलाधिकारी द्वारा इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायत में भी आरआरसी संचालन कराते हुए स्वछता शुल्क व वर्मी कंपोस्टिंग से आय सृजित किए जाने के निर्देश दिए गए।

रमईपुर एवं बिल्हौर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र तैयार
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को जनपद में ग्राम पंचायत रमईपुर एवं बिल्हौर में तैयार किया गया है जिसमें प्लास्टिक के नियमित एकत्रीकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान माह जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ किया जाना है एवं pwmu का संचालन प्रारंभ किया जाने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग की कवायद शुरू
स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग के अंतर्गत आतिथ्य सुविधाओं जैसे होमस्टे रेस्टोरेंट धर्मशाला आदि स्थानों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू odf प्लस की गाइडलाइन के अनुरूप स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है इस हेतु पर्यटन विभाग से संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्रामीण क्षेत्र में आतिथ्य सेवाएं दे रही संस्थाओं का चिन्हांकन कर जिला पंचायत राज अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराए एवं रेटिंग की प्रणाली को नियमानुसार प्रारंभ कराए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...