Kanpur sisamau by-election: भाजपा प्रत्याशी को एक बार फिर हर का सामना करना पड़ा।सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8 हजार से अधिक वोटो से जीत दर्ज की।
अंतिम राउंड की गिनती समाप्त होते ही सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत की खबर मिलते ही शहर के सपाई गल्लामंडी की ओर चल दिए। गल्लामंडी के बाहर ढोल ताशे की थाप पर मिठाई बाटी गई।
रिटर्निग आफिसर ने नसीम सोलंकी को जीत का प्रमाण पत्र दिया।
प्रमाण पत्र लेने के बाद नसीम सोलंकी ने जीत के लिए अल्लाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उसपर विश्वास जताया नसीम ने कहा की उन्हें हर वर्ग का वोट मिला है।
सीसामाऊ उपचुनाव के प्रभारी पूर्व एमएलसी व अखिलेश के खास सुनील साजन ने कहा की भाजपा के तोड़ने की राजनीति पर सपा की जोड़ने की नीति जीती है। यहां पर भाजपा के भ्रष्टाचार की हर ही है।
जनता ने अन्याय को हराया है।वह बस्तियों में जाकर वहां की समस्याओं को हल करूंगी।विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि कानपुर की जनता ने कानपुर को रामपुर नहीं बनने देंगे।उन्होंने कहा कि चुनाव सीसामाऊ में भाजपा नहीं साकार लड़ी थी।परंतु जनता ने न्याय का साथ दिया है।
हिंदू वोट में बटवारा होने से हुई हर5
भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कहा की चुनाव में हिंदू वोटो में बटवारा होने के कारण हार हुई।उनका मानना था कि हिन्दू एकजुट रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।