Kanpur। काल भैरव अष्टमी पर भैरव मंदिर में बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मनिंदर में भव्य सजावट के साथ हवन पूजन के बाद दही बड़ा और इमरती का भोग लगाया गया।श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर जीवन मंगल की कामना की।
काल भैरव अष्टमी पर शुभ से ही भैरव मनिंदर में बाबा के दर्शन के लिए नगर के अलावा आसपास के जिले के लोग पहुंचने लगे थे।मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानों सजी रही।शुभ बाबा को दही बड़ा और इमरती का बालभोग लगाया गया।इसके बाद हवन पूजन हुआ और बाबा को भंडारे का भोग लगाया गया।
तत्पश्चात शुरू हुए भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।शाम को मंदिर को रन बिरंगी लाइटों से सजाया गया। मंदिर के महंत सुमेर दास जी ने बताया कि आज बाबाka 128 वा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।भक्तों के द्वारा एक के बाद एक 50 केक काटे जा चुके है।