Kanpur। सीसामऊ उप चुनाव में सातवीं बार समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव के खास सीसामऊ उप चुनाव के सह प्रभारी व पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने जीत की ऐसी रणनीति बनाई की सतारूढ़ दल चारों खाने चित हो गया।चुनाव में भाजपा का बूथ मैनेजमेंट और दिग्गज नेताओं का प्रवास सपा नेता के प्लान के आगे धरा रह गया। और भाजपा इसका कोई तोड़ भी नहीं निकाल पाई।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जीत दिलाने के बाद सह प्रभारी सुनील साजन ने कहा कि सीसामऊ में अन्याय के खिलाफ जनता ने न्याय को जिताया है। जनता की अदालत में इरफान सोलंकी निर्दोष साबित हुए। और उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जब उन्हें सीसामऊ उपचुनाव की जिम्मेदारी दी गई । उसके बाद जब वह यहां आए तो देखा की सीसामऊ में भाजपा नहीं सरकार चुनाव लड़ रही थी।पुलिस से वोटर और पार्टी के कार्यकर्ता भयभीत थे।जिसके बाद उन्होंने भाजपा,पुलिस और सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार कर कार्यकर्ताओं के अंदर से भय को मिटाने के साथ ही चुनाव में जुटाने का काम किया।उन्होंने बताया कि इस प्रकार सपा ने तीन लोगों से चुनाव लड़ा।उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेताओं को एकजुट कर नसीम सोलंकी के चुनाव को गति देने का काम किया।
उप चुनाव में उनकी मुख्य रणनीति न किसी से झगड़ा,न बहस केवल सरकार की जनविरोधी नीतियों भ्रष्टाचार,महंगाई ,बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विचार के बाद वोट करने की अपील की गई। सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए सघन जनसंपर्क का प्रचार नहीं किए जाने से पुलिस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं कर पाई और कार्यकर्ताओं के अंदर से भय भी निकल गया।जिसका परिणाम आज सामने है।