Saturday, January 18, 2025
HomeकानपुरKanpur : श्री दादी जी की दिव्य पद यात्रा निकाली,मंगल उत्सव में...

Kanpur : श्री दादी जी की दिव्य पद यात्रा निकाली,मंगल उत्सव में आने का दिया निमंत्रण

Kanpur ।श्री शक्ति स्वरूपा श्री दादी जी की दिव्य पद यात्रा सिरकी मोहाल दादी मन्दिर से प्रारम्भ हुई। दिव्य पदयात्रा के माध्यम से *श्री दादी जी के रजत जयन्ती मंगल महोत्सव आगामी 10,11, 12 जनवरी को वृन्दावन लान में आयोजित किया जा रहा है, नगर वासियों को उत्सव में आने का निमंत्रण दिया गया।

#kanpur

श्री दादी जी राजस्थानी बग्धी में सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए विराजमान थी। दिव्य पद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से बिरहाना रोड, फूलबाग, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, चुन्नीगंज, बेनाझाबर, मोतीझील, गोल चौराहा होते हुए श्री दादी मन्दिर गुटैया धाम रावतपुर लगभग 4 बजे पहुंची*दिव्य यात्रा में हजारों भक्त श्री दादी जी का गुणगान करते हुए एवं पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे। जगह-जगह पर भक्तों द्वारा पदयात्रा का स्वागत किया गया। सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार सन्दीप ने अपने मीठे भजनों से सभी दादी भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।श्री दादी जी की जयकारों से वातावरण दादीमय हो गया था।

#kanpur

नगर वासियों ने दादी जी का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करके अपना जीवन कृतार्थ किया।पदयात्रा में विशेष रुप से अखिल खेतान अध्यक्ष,मनोजकुमारअग्रवालउपाध्यक्ष,श्रीनाथजालान-महामंत्री,पदमजालान-मंत्री,राम औतार झूरिया-कोषाध्यक्ष,उत्सव संयोजक सुनील जालान,आशीष गोयल एवं नवीन अग्रवाल, साकेत रुंगटा, रुपेन्द्र बेरीवाल, शिशिर खेतान, धर्मेन्द्र जालान एवं ज्ञानेन्द्र विश्नोई इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...