Kanpur । केके गर्ल्स इंटर कालेज किदवई नगर में खो-खो एसोसिएशन की ओर से आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। बुधवार को हुए समारोह में टेबल टेनिस, खो-खो, वालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल सहित अन्य खेलों में प्रशिक्षण हासिल कर छाप छोड़ने वाली महिला खिलाड़ियों को पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डा. सुरेंद्र सिंह रैयत और धर्मेंद्र पाठक ने सम्मानित किया।
उन्होंने खेल प्रशिक्षक मोनिका सिंह और निशा तोमर तथा नेपाल में आयोजित मास्टर साउथ एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में शाट पुट स्पर्धा में पदक जीतने वाले मास्टर एथलीट विनय अवस्थी को खेल में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।